घर बैठे मोबाईल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं ? How to apply for aayushman card from home?

 





आयुष्मान कार्ड भारत सरकार के द्वारा भारतीय नागरिकों को दी गई एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति 5 लाख तक का अपना इलाज किसी भी ऐसे हॉस्पिटल से, जो आयुष्मान कार्ड से लेन देन स्वीकार करता हो, बिलकुल मुफ्त में करवा सकता है।

घर बैठे मोबाईल से आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं? How to make aayushman card from mobile at home?


आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन आवेदन


इसके लिए आपको सबसे पहले भारत सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए दी गई वेबसाइट पर जाना होगा जो नीचे दी गई है, यहां अपनी कुछ आवश्यक जानकारी भरकर आप आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।

घर बैठे मोबाईल से आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया इस प्रकार है


घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाइए

https://beneficiary.nha.gov.in

1.इस वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको आपको साइट पर लॉग इन करना होगा।


अगर आप आयुष्मान कार्ड अपने या अपने किसी सगे संबंधी के लिए बना रहे है तो आपको Beneficiary का ऑप्शन चुनना होगा।

यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरिफाई करना होगा जो की OTP के माध्यम से किया जाएगा।

2. आपको अपना कार्ड स्टेटस देखना होगा 

लॉग इन करने के बाद आप आप वेबसाइट के दूसरे पेज पर पहुंच जायेंगे जहां आप आधार कार्ड, नाम या फैमिली आईडी से अपने आयुष्मान कार्ड का स्टेटस देखेंगे।
Source:- sarkari DNA 

इस पेज पर आपको 5 एंट्रीज़ करनी होंगी।

1.sceme ( इसपर आपको PMJAY सिलेक्ट करना है)

2.state ( इसमें आपको अपने राज्य का नाम डालना है)

3.sub sceme (इसमें भी PMJAY ही डालना है)

4.district ( अपने जिले का नाम)

5.search by ( इसमें आपने बहुत से ऑप्शन मिल जाते हैं जिसमें से कोई भी एक आप अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं)

सारी जानकारी डाल देने के बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक कर देना हैं, जिससे आप आगे के पेज पे भेज दिए जायेंगे।

3. आप आगे अपने आधार कार्ड या फैमिली लिस्ट से जुड़े पेज पर पहुंच जायेंगे

Source:- sarkari DNA

इस पेज पर आपके आधार नंबर से या आपके फैमिली से जुड़े लोगों के आयुष्मान कार्ड का स्टेटस लिस्ट दिखाई देगा, जहां से आप उन लोगों के कार्ड बना सकते हैं जिनके कार्ड नहीं बने हैं।

जिनके कार्ड नहीं बने हुए होंगे उनके नाम के आगे Not generated likha हुआ दिखाई देगा।
आप इसके आगे के सेक्शन पर क्लिक करके प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं।

4. अब आपको अपना ekyc पूरा करना होगा।

Source:- sarkari DNA


आप अपना ekyc तीन तरीकों से पूरा kr sakte हैं।

1. आधार OTP:-  इसके लिए आपको अपना आधार नंबर पेज में दिए गए खाली स्थान पर डालना होगा, इसके बाद जिस मोबाइल नंबर से आपका आधार कार्ड जुड़ा हुआ है उसपर एक OTP आएगा जिसे पेज पर दर्ज करना होगा।

2. फिंगर प्रिंट : इसके लिए आपके पास फिंगर प्रिंट स्कैनर का होना जरूरी है, इसके माध्यम से आप अपना फिंगर वेरिफाई करके ekyc पूरा कर सकते हैं।

3. आइरिस स्कैन :- इसमें आपको अपने आखों का स्कैन देना होगा।

5. Ekyc पूरा करने के बाद आपके सामने एक कंसेंट पेज खुल जायेगा जिसमें आपको Allow पर क्लिक करना है।

Source:- sarkari DNA 



6. ग्राहक का फोटो अपलोड करना होगा

Source:- sarkari DNA

इस पेज पर पहुंचने के बाद आपको ग्राहक का एक फोटो खींच कर अपलोड करना होगा।
ध्यान रखें की फोटो साफ और क्लियर हो।

Source:- sarkari DNA




7. अपलोड किए गए फोटो को आधार कार्ड के फोटो से मिलाया जायेगा


Source:- sarkari DNA

Computer आपके द्वारा डाले गए फोटो को आधार कार्ड से मैच करेगा और अगर फोटो सही से मैच हो जाती है तो आप प्रक्रिया में आगे बढ़ सकते हैं।


8. मोबाईल वेरिफिकेशन

इस चरण में आपको अपनी मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर उसे वेरिफाई करना होगा जो की OTP के माध्यम से किया जाएगा।




मोबाईल वेरिफाई करने के बाद आपका ekyc एक्शन पूरा हो जाएगा और आपका आयुष्मान कार्ड भी बन चुका होगा।
Source:- sarkari DNA



9. अपना आयुष्मान कार्ड चेक करें

अगर आपने ऊपर बताए गए 8 चरणों को सही तरीके से पूरा किया तो आपका आयुष्मान कार्ड बन चुका होगा जिसे आप अपने फैमिली लिस्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Source:- sarkari DNA 


आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? इसे आसानी से समझने के लिए नीचे दिए गए youtube वीडियो लिंक पर क्लिक कीजिए।





Post a Comment

Previous Post Next Post